बरेली: जिले के रूद्रपुर क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक साल पहले हुई चार लोगों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक संपत्ति हड़पने की कोशिश में दामाद ने ही सास-ससुर और दो सालियों की नृशंस हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस द्वारा घर में दफनाये गए चारों कंकाल भी बरामद कर लिए गए हैं. इसके साथ ही हत्याकांड में बुजुर्ग दंपति की बेटी और किरायेदार की भी भूमिका सामने आई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उधर, आईजी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर में तफ्तीश की.
प्रॉपर्टी के लिए हैवान बना दामाद, सास-ससुर और सालियों की हत्या कर घर में दफनाए शव
यूपी के बरेली जिले निवासी बुजुर्ग दंपति और उनकी दो बेटियों के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी के मामले में दामाद ने ही अपने सास-ससुर और दो सालियों की हत्या कर दी थी. घटना में दामाद नरेंद्र की पत्नी लीलावती उर्फ लवली और उनके किरायेदार की भी भूमिका सामने आने पर उन्हें भी हिरासत में लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हीरालाल मूल रूप से बरेली तहसील मीरगंज ग्राम पैगानगरी के निवासी थे. हीरालाल काफी समय पहले रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कॉलोनी में बस गए थे. यहां वह पत्नी हेमवती (55) और दो बेटियों पार्वती(24) और दुर्गा (20) के साथ रह रहे थे. हीरालाल की पैतृक गांव में 18 बीघा जमीन है, इसकी देखरेख दुर्गा प्रसाद करते हैं. शुक्रवार को दुर्गा प्रसाद हीरालाल के यहां रुद्रपुर पहुंचे और पुलिस को बताया कि हीरालाल और उनका परिवार लंबे समय से संदिग्ध हालात में गायब है. दुर्गा प्रसाद ने हीरालाल के दामाद नरेंद्र गंगवार पर संदेह जताया. पुलिस ने राजा कॉलोनी में ही रहने वाले नरेंद्र गंगवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने सास-ससुर, दोनों सालियों की हत्या की बात कबूल की.
घर से बरामद किए कंकाल
हत्यारे दामाद नरेंद्र ने बताया कि उसने चारों शव घर में ही दफना दिये. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम हीरालाल के घर पहुंची और फर्श की खुदाई शुरू की. देर शाम तक पुलिस ने बोरों में बंद करके दफनाये गए चारों शव बरामद कर लिये, जो कि लगभग कंकाल बन चुके थे. मामले में नरेंद्र की पत्नी लीलावती उर्फ लवली और उनके किरायेदार की भी भूमिका सामने आने पर उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है. शुक्रवार देर शाम तक आईजी कुमाऊं अजयर रौतेला, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
प्रेम विवाह कर ससुराल में ही रहता था आरोपी दामाद
पुलिस के अनुसार बहेड़ी निवासी नरेंद्र गंगवार ने हीरालाल की बड़ी बेटी लीलावती उर्फ लवली से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद वह हीरालाल के घर पर ही घरजमाई बनकर रहने लगा. इसके बाद वह संपत्ति में हक मांगने लगा. इसे लेकर कई बार उसकी सास-ससुर से कहासुनी भी हुई. बाद में वह राजा कॉलोनी में ही मकान बनवाकर रहने लगा, लेकिन इसके बाद भी उसकी नजर ससुर के मकान पर थी.
लाठियों से पीटकर की थी हत्या
पुलिस के अनुसार पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि करीब एक साल पहले वह ससुर के घर गया था. उस दौरान सास और एक साली दूध लेने गए हुये थे. बातचीत के दौरान उसने फिर ससुर से संपत्ति पर हक मांगा तो कहासुनी हो गई. इस पर उसने ससुर पर लाठियों से वार कर दिये. इसके साथ ही बचाव करने के लिये आगे आई साली को भी बुरी तरह पीटा. दोनों को उसने इतना मारा कि उनकी मौत हो गई. इसी बीच सास और दूसरी साली लौटे तो उन्हें भी लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद उसने चारों शवों को घर में ही दफना दिया.