उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में हुए हॉरर किलिंग का पुलिस ने किया खुलासा, पिता समेत 5 गिरफ्तार - बरेली की न्यूज़

बरेली पुलिस ने मीरगंज थाना इलाके में हुये हॉरर किलिंग में पांच लोगों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया है. नाबालिग लड़की के पिता ने स्वीकार कर लिया है कि उसने ही दोनों की गला दबाकर हत्या की है.

पुलिस ने प्रेमी युगल की हत्या का किया खुलासा, पिता समेत 5 गिरफ्तार
पुलिस ने प्रेमी युगल की हत्या का किया खुलासा, पिता समेत 5 गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 9:40 PM IST

बरेलीः पुलिस ने मीरगंज थाना इलाके में हुये हॉरर किलिंग का खुलासा कर दिया है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग लड़की के पिता ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी पिता का कहना है कि उसने ही इज्जत बचाने के लिए दोनों की गला दबाकर हत्या की. इसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया.

हॉरर किलिंग का पुलिस ने किया खुलासा, पिता समेत 5 गिरफ्तार

ये था मामला

मीरगंज थाना इलाके के गांव अम्बरपुर में उस समय सनसनी फैल गयी, जब प्रेमी युगल के शव पेड़ पर लटके मिले थे. जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो बड़े खुलासे सामने आ गये. दरअसल नाबालिग लड़की के पिता और चाचा ने परिवार के दूसरे लोगों के साथ लड़की-लड़के को खेत से पकड़कर जमकर पीटा. इस दौरान जब उनकी मौत हो गयी, तो उन्हें पेड़ से लटका दिया. आरोपी पिता का कहना है कि इज्जत के लिए बेटी की गला घोंटकर हत्या की, इसके बाद पेड़ पर लटका दिया. लड़की के पिता का ये भी कहना था कि उसका और मृतक दिव्यानंद का खेत आस-पास में है. उसने लड़की और लड़के को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. जिससे उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद उसने परिवार वालों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी.

वहीं एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि दो दिन पहले मीरगंज थाना इलाके में लड़का-लड़की का शव पेड़ पर लटका मिला था. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मामला हत्या का ही लगा. इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि लड़की लड़के से मिलने खेत पर गयी थी. परिवार के लोगों ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी.

Last Updated : Jan 30, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details