बरेली:लव जेहाद के मामले में मंगलवार को थाना किला में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा और तोड़फोड़ के मामले में एसएसपी ने 6 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है. साथ ही, पुलिस ने मौके से मिली वीडियो के आधार पर अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में कई अन्य लोगों पर भी कार्यवाही की जा सकती है.
आपको बता दे कि बीते दिन एक युवती का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन से जुड़े लोग किला थाना पहुंच गए और जमकर उत्पात मचाने लगे. साथ ही थाने में नारेबाजी की.
बरेली: थाने पर हुए बवाल में पुलिस ने 6 पर दर्ज की FIR, लव जेहाद का था मामला - up police
बरेली के किला थाना में बीते दिन हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल बीते दिन एक युवती का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन से जुड़े लोग किला थाना पहुंच कर उत्पात मचाया था, इसी को लेकर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने 6 पर दर्ज की FIR
एसपी रोहित सजवाण ने कहा कि किला थाना क्षेत्र की घटना के मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और यह मुकदमा धारा 332, 323, 506, 504 के तहत दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि एक वीडियो में 6 लोग थाने में कुर्सियों को तोड़-फोड़ करते दिख रहे हैं, जिनको चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.