उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद, कोर्ट के समक्ष कराए बयान - जांच में जुटी बरेली पुलिस

यूपी के बरेली में अपहरण मामले में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है. अपहरण को लेकर युवती के पिता ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को छह दिसंबर को बरामद कर लिया. मामला प्रेम प्रसंग का था.

अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद
अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद

By

Published : Dec 8, 2020, 7:42 PM IST

बरेलीः जनपद में एक युवती के अपहरण होने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि युवती एक दिसंबर को घर से गायब हुई थी. इस संबंध में परिजनों ने थाने में युवती के गुमशुदगी की तहरीर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया है.

एक दिसंबर को गायब हुई थी युवती
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी अलीशा मनोज सक्सेना के यहां जॉब करती है. अलीशा के पिता शाहिद मियां ने बताया कि एक दिसम्बर को उनकी लड़की बैंक से पैसे निकालने गई थी. तब से वह वापस नहीं लौटी. इस संबंध में शाहिद ने जब मनोज सक्सेना से बात की और अलीशा से मिलवाने को कहा. इस पर मनोज ने अपना फोन बंद कर लिया.

पिता ने थाने में दी तहरीर
इस संबंध में शाहिद मियां ने पांच दिसम्बर को प्रेमनगर थाने में बेटी के अपहरण की तहरीर दी. तहरीर में पिता ने मनोज सक्सेना और अमन पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया और युवती की तलाश में जुट गई. पुलिस ने छह दिसंबर को युवती को बरामद कर लिया है.

युवती ने लड़के के पक्ष में दिए बयान
बता दें कि युवती मनोज सक्सेना के भाई अमन सक्सेना से प्रेम करती है. पुलिस ने युवती को बरामद करने के बाद कोर्ट के समक्ष बयान कराए. कोर्ट में युवती ने अमन के पक्ष में बयान दिये. इसके बाद कोर्ट ने अलीशा को अमन के साथ घर भेज दिया.

पांच दिसम्बर को प्रेमनगर थाने में अलीशा के पिता ने तहरीर देते हुए मनोज और अमन पर अपहरण का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर लिया. लड़की की तलाश करते हुए पुलिस ने लड़की को छह दिसंबर को बरामद कर लिया. अलीशा के बरामद होने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और उसके कोर्ट में बयान करवाये. लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं. लड़की ने कोर्ट में लड़के ले पक्ष में बयान दिए. जिसके आधार पर कोर्ट ने अलीशा को अमन के साथ उसके घर भेज दिया.

रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details