बरेलीः जनपद में एक युवती के अपहरण होने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि युवती एक दिसंबर को घर से गायब हुई थी. इस संबंध में परिजनों ने थाने में युवती के गुमशुदगी की तहरीर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया है.
एक दिसंबर को गायब हुई थी युवती
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी अलीशा मनोज सक्सेना के यहां जॉब करती है. अलीशा के पिता शाहिद मियां ने बताया कि एक दिसम्बर को उनकी लड़की बैंक से पैसे निकालने गई थी. तब से वह वापस नहीं लौटी. इस संबंध में शाहिद ने जब मनोज सक्सेना से बात की और अलीशा से मिलवाने को कहा. इस पर मनोज ने अपना फोन बंद कर लिया.
पिता ने थाने में दी तहरीर
इस संबंध में शाहिद मियां ने पांच दिसम्बर को प्रेमनगर थाने में बेटी के अपहरण की तहरीर दी. तहरीर में पिता ने मनोज सक्सेना और अमन पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया और युवती की तलाश में जुट गई. पुलिस ने छह दिसंबर को युवती को बरामद कर लिया है.