उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी और गायब हुए 21 लाख के मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को सौंपा

यूपी के बरेली में पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से 21 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. एसएसपी ने बरामद सभी मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया है.

बरेली में 21 लाख रुपये के मोबाइल बरामद
बरेली में 21 लाख रुपये के मोबाइल बरामद

By

Published : Aug 17, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 11:06 PM IST

बरेलीःजिले में पुलिस की सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. जिले में लूट, चोरी और गुम हुए 21 लाख रुपये के 110 मोबाइल पुलिस की सर्विलांस टीम ने बरामद किए हैं. प्रदेश के विभिन्न जनपदों और दूसरे राज्यों से मोबाइल बरामद होने के बाद एसएसपी ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस पर मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया. सालों पुराने मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरो से खुशी दिखाई दी. मोबाइल मिलने के बाद स्थानीय लोग पुलिस की बदलती छवि की जमकर सराहना कर रहे हैं.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण.
दरअसल जिले में पिछले कुछ समय में लोगों के बहुत से मोबाइल गुम हो गए थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गायब हुए मोबाइल को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर लगाए हुए थे. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गायब हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए सर्विलांस टीम को एक्टिव किया तो पुलिस टीम ने 15 दिन भीतर विभिन्न वारदातों में गुम हुए 110 मोबाइल बरामद किए. बरामद हुए मोबाइल की कीमत 21 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर बनाने को लेकर भन्नाया विपक्ष, कांग्रेसी नेता बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू हो गई

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पिछले दिनों जो मोबाइल गुम हुए थे उनको लेकर अभियान चलाया गया. सर्विलांस टीम ने मेहनत करके 110 मोबाइलों को बरामद किया है. टीम ने बरेली के आसपास के जनपदों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी मोबाइलों को बरामद कराया है. पुलिस ऑफिस पर मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल वापस किया गया है. एसएसपी ने कहा कि हमारा प्रयास है जिन लोगों के मोबाइल किसी घटना में चोरी या गुम हो गए थे उनके मोबाइल जल्द बरामद कर सौंप दिया जाएगा. अभी भी पुलिस की सर्विलांस टीम काम कर रही है. मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने पुलिस की इस नई पहल का स्वागत किया. लोगों का कहना है कि पुलिस अगर ऐसे ही काम करती रहेगी तो समाज में अपराधिक घटनाएं कम होंगी.

Last Updated : Aug 17, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details