बरेली: पंचायत चुनाव को देखते हुए बरेली पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. क्योलड़िया थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन, जबकि हाफिसगंज थाने क्षेत्र में एक की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इनके पास से 396 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है. वहीं हाफिसगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब की करीब 150 पेटी बरामद की है.
पंचायत चुनाव को लेकर विशेष अभियान चला रही है पुलिस
पंचायत चुनाव के करीब आते ही अवैध शराब कारोबारियों का कारोबार फलने-फूलने लगता है. वोटरों को लुभाने के लिए लगातार कई जगहों पर अवैध शराब बनाई जाती है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है. पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि गांव के बाहर रात के अंधेरे में कुछ लोग जहरीली शराब बनाते हैं.
पुलिस ने जब बताई गई जगह पर कार्रवाई की तो वहां से 396 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इसके अलावा पुलिस को वहां से 150 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रेड, सफेद प्लास्टिक के खाली बोरे, 200 लीटर कैरेमल और भारी मात्रा में ढक्कन बरामद हुआ. पुलिस को आरोपियों के पास से दो लाख रुपये नकद भी मिले. पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाले धनपाल, सौरव और महेश को गिरफ्तार कर लिया.