उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जज को परिवार सहित जान से मारने की धमकी, कोर्ट परिसर में पुलिस चौकी की कवायद शुरू - बरेली जिला कोर्ट परिसर में पुलिस चौकी

अपर जिला जज को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कोर्ट परिसर में पुलिस चौकी की कवायद शुरू हो चुकी है. जिला जज ने कोर्ट परिसर में चौकी के लिए एक कमरा भी अलॉट कर दिया है.

बरेली जिला कोर्ट.
बरेली जिला कोर्ट.

By

Published : Dec 26, 2020, 6:15 PM IST

बरेलीः कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत अलग चौकी बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग गई है. यह चौकी कोतवाली के अंतर्गत ही आएगी. इस चौकी का प्रमुख कार्य कोर्ट परिसर में आने वाले मुजरिम की सुरक्षा व्यवस्था को देखना होगा. इसके साथ ही कलेक्ट्रर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी इन्हीं चौकी के पुलिसकर्मियों पर होगी. चौकी में एक दारोगा के साथ चार सिपाहियों की तैनाती होगी.

जानकारी देती जिला जज.

इसके लिए अलग कक्ष का कोई निर्माण नहीं होगा. कोर्ट परिसर में बने कमरों में से एक अलग कमरे में चौकी का संचालन होगा. इस चौकी के बढ़ने के बाद कोतवाली के अंतर्गत आने वाली चौकियों की संख्या 8 हो जाएगी. अभी तक कोतवाली के अंतर्गत जिला अस्पताल चौकी को मिलाकर कुल 7 चौकियां थी. इसमें पहले कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सिटी स्टेशन चौकी के अंतर्गत थी. इसके साथ ही कोर्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही थी.

कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करते अधिकारी की फाइल फोटो.

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के स्पेशल जज को शरारती तत्वों ने पत्र भेजकर परिवार सहित गोली मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है. जिला जज रेणु अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट परिसर में चौकी बनाने के लिए एक कमरा दे दिया गया है. चौकी बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ये चौकी थाना कोतवाली के अंर्तगत आएगी मगर सुपर विजन कोर्ट अंडर में करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details