उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः माता-पिता के हत्यारोपी के घर पर पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर चस्पाया नोटिस - हत्यारोपी का पता नहीं लगा सकी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में माता-पिता के हत्यारोपी को पकड़ पाने में नाकाम रही पुलिस अब उसके घर पर नोटिस चस्पाया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में उपस्थित होने की बात नोटिस में लिखी है. पुलिस ने कोर्ट में उपस्थित न होने पर कुर्की की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

बरेली में हत्यारोपी के घर डुगडुगी पिटवाती पुलिस.
बरेली में हत्यारोपी के घर डुगडुगी पिटवाती पुलिस.

By

Published : Nov 3, 2020, 9:50 AM IST

बरेलीः जिले के बहरौली गांव में गोली मारकर अपने मां-बाप की हत्या करने वाले आरोपी वकील को पुलिस तमाम कोशिशों के बाद भी ढूंढ नहीं सकी है. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई शुरू कर दी और गांव बहरौली में डुगडुगी पिटवाकर उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिए. इसके अलावा पुलिस ने मीरगंज इलाके में भी आरोपी के घर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

हत्यारोपी के घर नोटिस लगाती पुलिस.

हत्यारोपी का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस
बता दें कि जमीनी विवधा में 13 अक्टूबर को वकील दुर्गेश गंगवार ने माता-पिता को गोलियों से भून दिया था. इसके बाद से पुलिस ने वकील के परिजनों और रिश्तेदारों की कॉल डिटेल खंगाली और छापेमारी की. जंगल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया, इसके बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका. सुराग न मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 82 की कार्रवाई शुरू की. सोमवार को उप निरीक्षक देवराज सिंह पुलिस के साथ बहरोली पहुंचे और गांव में डुगडुगी पिटवा कर आरोपी वकील के मकान पर इश्तेहार चस्पा किया. पुलिस ने कोर्ट में उपस्थित न होने पर कुर्की की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

मृतक के छोटे बेटे की सुरक्षा में पुलिस तैनात
मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक के छोटे बेटे और मुकदमा के वादी उमेश गंगवार की सुरक्षा में घटना के बाद से उनके घर पर पुलिस तैनात है. आरोपी की गिरफ्तारी न होने से वादी की जान को खतरा बना हुआ है. गांव के लोगों का मानना है आरोपी पुलिस से बचने को कहीं छिप गया होगा या उसने सुसाइड कर लिया होगा. यह गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया आरोपी वकील दुर्गेश गंगवार के बहरोली स्थित मकान एवं मीरगंज में किराए के मकान पर इश्तेहार चस्पा किए हैं.

सुसाइड करने की चर्चा
खास बात यह है कि अगर वकील ने सुसाइड करना होता तो वह अपने माता-पिता की हत्या क्यों करता. यदि जमीन के लालच में ही उसने अपने माता-पिता की हत्या की थी तो वह सुसाइड क्यों करेगा.जबकि गांव में हत्यारोपी वकील के सुसाइड करने की चर्चा का बिषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details