उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के कार्रवाई न करने पर कर ली आत्महत्या - person committed suicide

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई के लिए पैसा मांग रही थी. इससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली.

एसएसपी
एसएसपी

By

Published : Apr 12, 2021, 5:40 PM IST

बरेली :जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी परिजनों को मिला है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस एक मामले की कार्रवाई के लिए पैसा मांग रही थी, जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली. एसएसपी ने आरोपी चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया है.

जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

यह है पूरा मामला

आंवला थाना क्षेत्र स्थित रामनगर चौकी क्षेत्र के रहने वाले शिशुपाल (45) ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक, उसका आरोप था कि उसकी बेटी को गांव का ही एक युवक लेकर चला गया. उसने गांव के ही बंटी नामक एक युवक पर अगवाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना आंवला में तहरीर दी थी.


9 अप्रैल को दर्ज किया गया था मुकदमा

पुलिस ने इस मामले में 9 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन पुलिस युवती और युवक का पता लगाने में नाकाम थी. वहीं, परिजनों का आरोप है कि आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर पुलिस चौकी के इंचार्ज रामरतन ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की एवज में पैसे की मांग की थी. पुलिस के उचित एक्शन न लेने से दुखी होकर शिशुपाल ने आत्महत्या की है.


इसे भी पढ़ें-कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत

गांव में तनावपूर्ण स्थिति

आत्महत्या कीसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल है. अतिरिक्त पुलिस बल को अधिकारियों के निर्देश पर गांव भेजा गया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंप दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details