बरेली:जिले के सुभाषनगर को हॉटस्पॉट चिन्हित किये जाने के बाद से यहां सख्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से इलाके की निगरानी कर रही है. भारी पुलिस बल तौनात कर दिया गया है. पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है.
बरेली: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
यूपी के बरेली हॉटस्पॉट क्षेत्र सुभाषनगर में सख्ती बढ़ा दी गई है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस क्षेत्र के एक ही घर में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिले थे.
ड्रोन कैमरा
सुभाषनगर वह इलाका है जहां पर एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तभी से स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और संदिग्ध लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज रही हैं. उसके बाद से अब तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है. योगी सरकार ने यूपी के बरेली के उन हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है. जहां पर कोरोना के मरीज मिले थे.