उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: महिला पुलिसकर्मी बना रहीं फेस प्रोटेक्शन शील्ड - कोरोना संक्रमण

लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए यूपी बरेली पुलिस ने फेस प्रोटेक्शन शील्ड बनाने का काम शुरू किया है. इस शील्ड से कोरोना संक्रमण से बचने में काफी मदद मिल रही है.

face protection shield
फेस प्रोटेक्शन शील्ड

By

Published : May 16, 2020, 7:50 AM IST

बरेली: जिले में दूसरे राज्यों से लगातार श्रमिक ट्रेनों और बसों के माध्यम से जिले में पहुंच रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा और ज्यादा हो गया है. जिसे देखते हुए बरेली पुलिस ने फेस प्रोटेक्शन शील्ड बनाने का काम शुरू किया है. यह शील्ड कोरोना संक्रमण से बचाने में कारगर साबित हो रही है.

महिला पुलिसकर्मी बना रही फेस शील्ड
यह फेस शील्ड बाजार मूल्य से एक तिहाई रुपये से भी कम लागत पर पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी तैयार कर रही हैं. एक दिन में करीब 250 से अधिक फेस शील्ड तैयार हो जाती है. जिन्हें पहले पुलिस कर्मियों में बांटा जा रहा है.

फेस प्रोटेक्शन शील्ड

निगम निगम ने दिया आर्डर
वहीं, अब नगर निगम निगम कर्मियों के लिये फेस प्रोटेक्शन शील्ड तैयार कराने का आर्डर दिया है. जिसे सफाईकर्मी और हॉटस्पॉट में तैनात कर्मचारियों को दिया जाएगा. इस फेस प्रोटेक्शन शील्ड को पहनकर कर्मचारी अपना काम कर सकेंगे.

पुलिसकर्मी रहें सुरक्षित
एसपी क्राइम रमेश भारतीय का कहना है कि लॉकडाउन पुलिसकर्मी फ्रंट पर मौजूद रहकर ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस का जनता से सीधा सामना होता है. इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि वह पूरी तरह से प्रोटेक्टिव रहें. जिसे देखते हुए हम लोगों ने पहले मास्क भी बनवाए थे. अब अच्छी क्वालिटी की फेस शील्ड बनवा रहे हैं.

20 रुपये में बन रही फेस शील्ड
यह फेस शील्ड बाजार में 100 रुपये की मिलती है. साथ ही इनकी उपलब्धता में भी दिक्क्त होती है. ऐसे में हम लोग पुलिस लाइन में स्टाफ को ट्रेनिंग देकर अच्छी गुणवत्ता के फीस शील्ड तैयार करा रहे हैं. जो केवल 20 रुपये में बनकर तैयार हो रही है.










ABOUT THE AUTHOR

...view details