बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. कड़ाके की ठंड में वारदात रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक मनोज त्यागी ने अभियान शुरू किया हैं. इसके तहत उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए हल्का इंचार्जों को निर्देश दिए हैं. इसी क्रम मे उप निरीक्षक परवीन कुमार ने अभियुक्त दीनानाथ और किशनलाल को 170 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
चरस के साथ दो गिरफ्तार, ऐसे करते थे सुरक्षा चक्र पार - अबैध मादक पदार्थों की तस्करी
यूपी के बरेली जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए भोजीपुरा पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान 170 ग्राम चरस के साथ दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
तस्करी करने वाले अपराधियोंं को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
गश्त के दौरान किया गिरफ्तार
एसएचओ मनोज त्यागी ने बताया कि रात में भोजीपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ग्राम मैमोर की पुलिया के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 170 ग्राम चरस बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दीनानाथ और किशनलाल के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया.