बरेली: कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद ट्रेन और बस सेवा बंद होने से आम आदमी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुछ लोग ऐसे हैं जो घर नहीं जा सके हैं और उनके पास रहने की कोई व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में वे सड़कों पर रह रहे हैं. बीते 4 दिनों से कोई होटल और ढाबा न खुलने के कारण वह लोग भूखे भी हैं. ऐसे में बरेली की पुलिस उनके लिए खाने का प्रबंध कर रही है.
बरेली: कोरोना से निपटने की इस जंग में पुलिस बन रही भूखे-प्यासों का सहारा - police is serving food packets to people on road in bareilly
बरेली में वे लोग जिनके पास रहने का कोई इंतेजाम नहीं है और वे भूखे हैं उनके लिए पुलिस खाना पहुंचा रही है. साफ पानी के साथ खाने की चीजे पुलिस लोगों को बांट रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पुलिस ने बांटा खाना.
बरेली के इंस्पेक्टर गीतेश कपिल और दारोगा सिद्धार्थ शर्मा ने सभी भूखे और गरीब लोगों को बिस्किट, खाने की चीजें और पानी बांटकर बांटा है. पुलिस का इस काम को देखकर सभी लोग दुआएं दे रहे हैं. एसएसपी शैलेश पांडेय ने इंस्पेक्टर कोतवाली की तारीफ करते हुए पुलिस को निर्देश दिये है कि भूखे प्यासे लोगों को खाद सामग्री उपलव्ध कराई जाए.
पढ़ें: रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन