उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: वांछित अपराधियों और संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, कई गिरफ्तार - बरेली अपराध

यूपी के बरेली जिले में एसएसपी के आदेश पर सभी थाना इलाकों में गुरुवार की रात वांछित अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की.

वांछित अपराधियों और संदिग्धों के खिलाफ चलाया गया अभियान.
वांछित अपराधियों और संदिग्धों के खिलाफ चलाया गया अभियान.

By

Published : Oct 3, 2020, 9:41 AM IST

बरेली: जिले में अपराध पर लगाने के लिए पुलिस विभाग अलर्ट है. इसी क्रम में एसएसपी के आदेश पर गुरुवार की रात सभी थाना इलाकों में वांछित अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान भोजीपुरा थाना इलाके में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की. बरेली पुलिस ने अकेले 14.5 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच कर उसे नीलाम करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सभी वांछित अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना भोजीपुरा पुलिस ने कल रात सभी चौकी और गश्ती दल को सक्रिय कर दिया. पुलिस ने वांछित चल रहे अपराधी और संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली. चेकिंग अभियान के दौरान कई अपराधियों के पास से नाजायज चाकू और कच्ची शराब बरामद की गई. वहीं शराब माफिया के रूप में चिन्हित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की.

भोजीपुरा एसएचओ मनोज त्यागी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में थाना भोजीपुरा पुलिस ने अभियुक्त वसीम और मुंतासिर को एक-एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं उप निरीक्षक बलराज सिंह द्वारा शराब माफिया के रूप में चिन्हित अपराधी व गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सत्यप्रकाश को आटामांडा के पास से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा थाना भोजीपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान अभियुक्त गौरव गिहार नामक यवुक को अवैध कच्ची शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तर किया है. साथ ही धारा 363 के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त लोकेश को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है. भोजीपुरा एसएचओ मनोज त्यागी ने कहा कि एसएसपी के आदेश पर यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी, ताकि इलाके में अपराध कम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details