उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलर हत्याकांडः बरेली पुलिस को मिला अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा - बरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली में सर्राफा कारोबारी की हत्या मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है. पुलिस ने अभियुक्तों को ट्रेस कर लिया, जिनकी तलाश जारी है.

etv bharat
हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज.

By

Published : Feb 7, 2020, 6:43 PM IST

बरेलीः जिले में 6 फरवरी को एक सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें दो अभियुक्त सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर रही है. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस कर लिया है, जिनकी तलाश में लगातार दूसरे जनपदों में दबिश दी जा रही है.

हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज.

सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित गणेश नगर में 6 फरवरी को अज्ञात अभियुक्तों ने सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसमें बदमाशों ने लगातार दो गोली मारने के बाद सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई टीमों को लगाया हैं. वहीं पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस कर लिया है, जिनकी तलाश में लगातार दूसरे जनपदों में दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बरेली: सरेआम सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज को किया गया सार्वजनिक
एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर दिया गया है. साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है कि अभियुक्तों के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details