बरेलीः बुजुर्ग दंपति जिले के आशापुरा में अकेले रहते हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जब उनको ऑक्सीजन की जरूरत हुई तो बरेली पुलिस ने दो ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर उनकी मदद की.
बुजुर्ग दंपति रहते हैं अकेले
आशापुरा में 70 बर्षीय विशेष कुमार सक्सेना अपनी 67 वर्षीय पत्नी सरोज सक्सेना के साथ रहते हैं. इनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है और बेटी मीनाक्षी सक्सेना रतलाम में अपने पति के साथ रहती हैं. विशेष कुमार सक्सेना बरेली में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. बुजुर्ग दंपत्ति इस कोरोना महामारी में कोरोना की चपेट में आ गए और दोनों पॉजिटिव हो गए. अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की देखभाल करने वाला उनके साथ कोई नहीं है.
नहीं था मदद करने वाला
पॉजिटिव होने के चलते बुजुर्ग विशेष कुमार सक्सेना और उनकी पत्नी सरोज सक्सेना का जब ऑक्सीजन लेवल कम हुआ तो उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत हुई. लेकिन उनकी कोई मदद करने वाला कोई नहीं मिला, जिसके कारण उनको ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला. बाद में रतलाम के डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना ने आंवला सीओ चमन सिंह चावड़ा को कॉल करके बरेली में रह रहे बुजुर्ग दंपति को दो ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद पहुंचाने को कहा, जिसके बाद सीओ चमन सिंह चावड़ा ने पॉजिटिव बुजुर्ग दंपत्ति को दो ऑक्सीजन सिलेंडर उनके घर पहुंचा दिए.