बरेली:पूरे देश में बीते शुक्रवार को एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदर्शन हुए थे. इसी को लेकर आज शुक्रवार को बरेली प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. डीएम और एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान डीएम और एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र ने सभी जिलों के कप्तानों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वहीं पीएफआई को लेकर इंटेलिजेंस से जो इनपुट मिला है. इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. सीएए को लेकर जोन के नौ जिलो में प्रोटेस्ट के दौरान पथराव से 112 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे, जिसमें फायरिंग के दौरान 23 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. एडीजी ने बताया उपद्रवियों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान 182 कारतूस के खोखे, 2 तमंचे, 8 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए है. जिसमें अब तक 340 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएए को लेकर जोन के संभल, अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद में हिंसा हुई थी.