उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को उतारा मौट के घाट, पुलिस ने किया खुलासा - बारादरी थाना क्षेत्र

बरेली जिले में हुई हत्या का पुलिस ने खुलास किया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी साले को गिरफ्तार किया है, जबकि मृतक की पत्नी अभी फरार है.

etv bharat
बारादरी थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 21, 2022, 8:21 PM IST

बरेलीः जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में 18 जून को हुई हत्या का पुलिस ने खुलास कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बहन के साथ आए दिन मारपीट से परेशान एक साले ने अपने जीजा की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी साले को गिरफ्तार किया है, जबकि मृतक की पत्नी अभी फरार है. मृतक अपनी पत्नी को आए दिन शराब पीकर मारपीट कर परेशान करता था और घटना वाले दिन भी उसने शराब पीकर गाली गलौज की. इसके बाद साले और बहनोई में झगड़ा शुरू हो गया और साले ने बहनोई की हत्या कर दी थी.

बता दें, कि बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले आरिफ की 18 जून को गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर उसकी पत्नी रेशमा और साले भूरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जब उनकी तलाश शुरू की तो हत्या के पीछे की जो वजह निकल कर आई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने जब मृतक के साले भूरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि मृतक आरिफ अपनी पत्नी रेशमा के साथ शराब पीकर मारपीट करता था.

झगड़े से परेशान इससे होकर वह अलग किराए का कमरा लेकर रह रही थी, जहां घटना वाले दिन मृतक शराब के नशे में पहुंचा और उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा. वहीं, बहन की सूचना पर पहुंचे भूरा(साला) से भी उसके बहनोई आरिफ(मृतक) का झगड़ा होने लगा और दोनों में गाली गलौज होने लगी. आरोप है उसे झगड़े में साले भूरा ने अपने बहनोई आरिफ की छुरा से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. और मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः बहला-फुसला कर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

18 जून की शाम को ही घटना के बाद पुलिस ने भूरा और उसकी बहन रेशमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन दोनों की तलाश शुरू कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी साले भूरा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसकी पत्नी रेशमा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की हत्या का आरोप उसकी पत्नी और उसके भाई पर दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. जांच में पता चला कि घटना वाले दिन मृतक और उसकी पत्नी और उसके साले की भी झगड़ा हुआ था और उसी झगड़े में मृतक आरिफ की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के साले भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पत्नी की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details