बरेलीः जिले के हाफिजगंज थाना पुलिस ने एक गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरोह में शामिल महिला पहले नवयुवकों अपनी मीठी बातों में फंसाकर सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाती थी. वहीं, गिरोह में शामिल अन्य सदस्य महिला और युवक की अश्लील फोटो खींचते. इसके बाद फोटो वायरल करने के धमकी देकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह में पति-पत्नी और उसके दो अन्य साथियों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफास कर दिया है.
बता दें, कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला धर्मपाल की फोन पर एक महिला मैना देवी से बातचीत शुरू हुई. बातचीत के दौरान कई बार महिला मैना देवी ने धर्मपाल को सुनसान जगह पर बुलाकर मिलती थी. बुधवार को भी धर्मपाल महिला से मिलने गया था. दोनों एक खेत के अंदर अश्लील अवस्था में थे, तभी पीछे से पहुंचे 3 बदमाशों ने उनका अश्लील फोटो खींच लिया. बदमाशों ने ब्लैकमेल करने की धमकी धर्मपाल के घर से 25 हजार रुपये मंगा लिए. इसके बाद भी आरोपियों ने पीड़ित धर्मपाल की मोटरसाइकिल और उसकी जेब में नकद 7,000 लूटकर उसे बंधक बनाकर खेत में फेंक कर फरार हो गए.
धर्मपाल ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी बरेली के हाफिजगंज थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज पूरे मामले की पूछताछ कर जब अभियुक्तों की तलाश शुरू की तो हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह में बाबू राम निराला नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो लूट के पीछे की जो कहानी निकल कर आई उसे पुलिस भी सुनकर हैरान रह गई. पुलिस ने बाबू राम निराला और उसके साथी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाबूराम निराला की पत्नी मैना देवी और उसका एक साथी फरार है.