बरेली: किराना व्यापारी से हुई 5 लाख की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास लूट के 1 लाख रुपये समेत दो तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
बरेली: पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 2 लुटेरे गिरफ्तार - बरेली ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के बरेली में व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने किया लूट का खुलासा.
क्या है पूरा मामला
- बरेली के थाना नवाबगंज के क्योलड़िया किराना व्यापारी पवन गुप्ता से 12 मई को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने 5 लाख रुपये लूट की थी.
- थाना क्योलड़िया में अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था.
- पुलिस ने सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को क्योलड़िया डैम के पास घेराबंदी कर पूछताछ की गई.
- पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम अनिल गंगवार उर्फ बिल्ला और गंगाराम बताए हैं.
- पूछताछ में उन्होंने व्यापारी के साथ लूट की घटना को स्वीकारते हुए बताया कि घटना में कुल छह लोग शामिल थे.
- पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए रुपये समेत दो तमंचे बरामद किए हैं.
- पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया है.
लूट की इस घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष क्योलड़िया सौरव सिंह और क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी गिरीश चंद्र जोशी समेत पूरी टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है. चार आरोपी पहले से ही जेल में है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेजा रहा है.
- शैलेन्द्र पांडेय, एसएसपी