उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार - bareilly latest news

बरेली जिले के थाना प्रेम नगर में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 28 हजार रुपये और लोहे की रॉड बरामद की है.

व्यापारी की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Oct 9, 2019, 6:45 PM IST

बरेली: जिले के थाना प्रेम नगर में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड के दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. व्यापारी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पुलिस ने बदमाशों से लूट के 28 हजार रुपये और लोहे की रॉड बरामद की है.

व्यापारी की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा.
आरोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिसआपको बता दें कि जिले के प्रेम नगर में नंदी हाइट के सामने रहने वाले लोहा कारोबारी सिद्धार्थ रोहतगी की मंगलवार को लोहे की रॉड से पीट कर हत्या कर दी थी. हत्या के मामले में पुलिस ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के सुरेली गांव के रहने वाले राहुल और दुर्गा नगर के रहने वाले सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया अभियुक्त सुमित चार साल पहले मृतक के यहां दुकान पर काम करता था.

पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की सिद्धार्थ के घर वह पीछे के रास्ते से घुसे थे. तभी केबिन में बैठे सिद्धार्थ को दोनों ने मिलकर दबोच लिया और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सिद्धार्थ की हत्या कर बदमाश 28 हजार रुपये, मोबाइल और एक बैग लूट ले गये थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details