बरेली: जिले के थाना प्रेम नगर में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड के दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. व्यापारी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पुलिस ने बदमाशों से लूट के 28 हजार रुपये और लोहे की रॉड बरामद की है.
बरेली: व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार - bareilly latest news
बरेली जिले के थाना प्रेम नगर में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 28 हजार रुपये और लोहे की रॉड बरामद की है.
व्यापारी की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा.
पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की सिद्धार्थ के घर वह पीछे के रास्ते से घुसे थे. तभी केबिन में बैठे सिद्धार्थ को दोनों ने मिलकर दबोच लिया और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सिद्धार्थ की हत्या कर बदमाश 28 हजार रुपये, मोबाइल और एक बैग लूट ले गये थी.