उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधजला शव मिलने के मामले में SSP ने की आरोपियों से पूछताछ - शीशगढ़ थाना क्षेत्र में किसान का अधजला शव

बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में किसान का अधजला शव मिलने के मामले में पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है. रविवार को एसएसपी ने दोनों आरोपियों से थाने में पूछताछ की. वहीं मृतक का पीएम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पूछताछ करते एसएसपी
पूछताछ करते एसएसपी

By

Published : Jan 24, 2021, 10:45 PM IST

बरेलीः शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में शनिवार को किसान का अधजला शव गांव से दो किलोमीटर दूर पेड़ से लटका हुआ पाया गया था. इस मामले में पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक की पत्नी ने गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

डायरी में हत्या की बात
शनिवार दोपहर गांव बरगवां निवासी धर्मपाल (40) का शव गांव से दो किलोमीटर दूर पेड़ से अधजली हालत में लटका हुआ मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पीएम को भेजा था. पुलिस को मृतक की डायरी हाथ लगी है, जिसमें मृतक ने गांव के दो लोगों पर मरने से पूर्व हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए लिखा है.

पीएम रिपोर्ट में जलने से हुई मौत
पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत जलने से होना पाया गया है. इसके अलावा मृतक के शरीर पर चोट और किसी धारदार हत्यार के कोई निशान नहीं मिले हैं. मृतक की पत्नी धर्मेन्द्री देवी ने गांव के पूर्व प्रधान ओमकार पुत्र मोतीराम और तोताराम पुत्र जमुना प्रसाद के खिलाफ अपने पति की हत्या की तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

एसएसपी ने आरोपियों से की पूछताछ
एसएसपी रोहित सिंह सजबान सुबह लगभग 11 बजे शीशगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस हिरासत में बैठे ओमकार और मोहनस्वरूप से अलग-अलग पूछताछ की. दोनों ने कप्तान को बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. उसने सन 2000 में घर मे कुंडे से लटककर आत्महत्या की कोशिश की थी, तब रस्सी टूटने से वह बच गया था. उनका उसकी मौत से कोई लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details