उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, एक युवक गिरफ्तार - bareilly police

बरेली पुलिस ने गुरुवार को अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है पुलिस की 24 घंण्टे के अंदर दूसरी सफलता है और पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद 110 तमंचे भी बरामद किए है.

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

By

Published : Mar 29, 2019, 4:54 AM IST

बरेली: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध असलहों की मांग बढ़ गई है. जिले की पुलिस ने पिछले 24 घण्टे के अंदर दो बड़ी असलहों फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इतना ही नहीं जब से देश में आचार सहिंता लगी है तब से अभी तक 110 तंमचे भी पुलिस ने बरामद किए है.

मुखबिर से मीरगंज पुलिस को सूचना मिली थी की कुतुबपुर में असलहोंकी फैक्ट्री चल रही है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर ताराचन्द्र नाम के युवक को गिरफ्तार किया और मौके से तंमचा, रिवॉल्वर, बंदूक, बने और अधबने असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से की बातचीत.


वहीं एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि जब से आचार सहिंता लगी है तब से अब तक 110 तमंचे पकड़े गए है जबकिफरीदपुर और मीरगंज में 2 असलहों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक यह पिछले एक महीने से असलाह फैक्ट्री चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details