बरेलीः जिले की पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत शातिर अपराधी पति-पत्नी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी पति-पत्नी ने पुलिस टीम के द्वारा रोके जाने पर पुलिस वालों पर जानलेवा फायर भी किया है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उत्तराखंड के शातिर अपराधी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
बहेड़ी पुलिस की गिरफ्त में आये पति-पत्नी पर उत्तराखंड में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. बरेली के बहेड़ी थाने की पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर का शातिर अपराधी रुद्रपुर के दानपुर स्थान पर जोगेन्द्र बहेरा नामक व्यक्ति पर फायरिंग करके बहेड़ी की ओर आ रहा है. जिसके बाद बहेड़ी पुलिस ने चौकी नारायन नगला से चौकी कताई मिल को जाने वाली सड़क पर क्राउन डालकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है.
इसी दौरान एक सफेद रंग की संदिग्ध एक्टिवा स्कूटी नं. UK06S5865 पर एक पुरुष और उसके पीछे बैठी महिला को रोकने की कोशिश की गई. स्कूटी चला रहे शातिर बदमाश के द्वारा अवैध पिस्टल निकालकर पुलिस वालों को निशाना बनाकर फायर किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार दोनों को नरायन नगला तिराहे के पास कताई मिल रोड पर गिरफ्तार कर लिया.