उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के शातिर अपराधी को पत्नी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार - बरेली पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत

बरेली पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत शातिर अपराधी पति-पत्नी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी पति-पत्नी ने पुलिस टीम के द्वारा रोके जाने पर पुलिस वालों पर जानलेवा फायर भी किया है.

ईटीवी भारत
शातिर पति-पत्नी गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2022, 4:57 PM IST

बरेलीः जिले की पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत शातिर अपराधी पति-पत्नी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी पति-पत्नी ने पुलिस टीम के द्वारा रोके जाने पर पुलिस वालों पर जानलेवा फायर भी किया है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उत्तराखंड के शातिर अपराधी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

बहेड़ी पुलिस की गिरफ्त में आये पति-पत्नी पर उत्तराखंड में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. बरेली के बहेड़ी थाने की पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर का शातिर अपराधी रुद्रपुर के दानपुर स्थान पर जोगेन्द्र बहेरा नामक व्यक्ति पर फायरिंग करके बहेड़ी की ओर आ रहा है. जिसके बाद बहेड़ी पुलिस ने चौकी नारायन नगला से चौकी कताई मिल को जाने वाली सड़क पर क्राउन डालकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है.

शातिर पति-पत्नी गिरफ्तार

इसी दौरान एक सफेद रंग की संदिग्ध एक्टिवा स्कूटी नं. UK06S5865 पर एक पुरुष और उसके पीछे बैठी महिला को रोकने की कोशिश की गई. स्कूटी चला रहे शातिर बदमाश के द्वारा अवैध पिस्टल निकालकर पुलिस वालों को निशाना बनाकर फायर किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार दोनों को नरायन नगला तिराहे के पास कताई मिल रोड पर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर बदमाश दोनों गुरबाज सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवास ग्राम किरतपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर साथ में उसकी पत्नी नीतू पत्नी गुरबाज सिंह हैं. पकड़े गये गुरबाज सिंह के पास से 32 बोर के दो ऑटोमैटिक पिस्टल, पिस्टल की 03 मैगजीन,18 जिंदा कारतूस, एक एक्टिवा स्कूटी और अभियुक्त नीतू के पास से इनके बैग से दो तमंचा 315 बोर, दो जीवित कारतूस, 1,14,000 रुपये नकद, एक चैन, एक जोड़ा कुंडल, एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें- आगरा से सवारी बनकर कैब को लूट ले गए बदमाश, दिल्ली से बुक की थी कैब

पुलिस की गिरफ्त में ऑपरेशन पाताल के तहत आया बदमाश गुरबाज सिंह और उसकी पत्नी नीतू उत्तराखंड के शातिर बदमाश हैं. दोनों के खिलाफ उत्तराखंड के कई थानों में करीब 12 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details