बरेली: जनपद में भोजीपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 1 किलो 234 ग्राम अफीम एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है.
बरेली: 75 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - बरेली में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार
यूपी के बरेली में पुलिस ने 1 किलो 234 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये बताई जा रही है.
एसपी शैलेन्द्र कुमार पांडेय द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम मे भोजीपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 1 किलो 234 ग्राम अफीम एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है. दोनों तस्करों को राजकीय आश्रम पद्दति विद्यालय गोपालपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम वीरपाल और भूरे हैं.
एसएचओ मनोज त्यागी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान भोजीपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी. गोपालपुर राजकीय आश्रम पद्दति विद्यालय के पास मोटर साइकिल से वीरपाल और भूरे आ रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से 1 किलो 234 ग्राम अफीम बरामद किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी करने के जुर्म में 8/18 एनडीपीएस के तहत दो अलग-अलग मुकदमे और 207 एमवी एक्ट का मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है.