उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला का बैग लूटकर फरार हो रहे लुटेरे डिवाइडर से टकराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बरेली की ख़बर

बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने स्टेडियन रोड पर महाजन अस्पताल के सामने 2 बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गये. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों लुटेरे निकले.

महिला का बैग लूटकर फरार हो रहे लुटेरे डिवाइडर से टकराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला का बैग लूटकर फरार हो रहे लुटेरे डिवाइडर से टकराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2021, 4:11 PM IST

बरेलीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी और सीईओ तृतीय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है. इसमें थाना बारादरी पुलिस के स्टेडियन रोड पर महाजन अस्पताल के सामने 2 बाइक सवार डिवाइडर से टकरा कर गिर गये. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों युवक थाना इज्जतनगर इलाके से लूट कर भाग रहे लुटेरे निकले. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में लुटेरे

पुलिस गिरफ्त में 2 लुटेरे

शहर के भीतर लगातार लूट की घटनायें बढ़ती जा रही हैं, बुधवार को थाना इज्जतनगर में बाजार से लौट रही महिला का लुटेरों ने हाथ तोड़ दिया, और पर्स लूटकर स्कूटी से भाग निकले. हड़बड़ी में उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गयी. दोनों स्कूटी समेत गिरकर घायल हो गये. थाना बारादरी पुलिस ने बताया कि इन्हीं लुटेरों ने दो दिन पहले बीआई बाजार में माया शर्मा का पर्स लूट लिया था. सीसीटीवी फुटेज से इनकी शिनाख्त हुई थी. इसके अलावा उन्होंने कोतवाली इलाके में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था.

भले ही बरेली पुलिस इस लूट का खुलासा करके अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन सच्चाई यही है कि दोनों लुटेरों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बरेली के भीतर लगातार लूट की घटनायें बढ़ती जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details