बरेली:जिलेके नवाबगंज थाने से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ सुबराती हत्याकांड का मुख्य आरोपी बन्ने को तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगा. वहीं इस हत्याकांड में शामिल दो नामजद आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुधवार की रात को सुबराती हत्याकांड के नामजद आरोपी बन्ने पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. पुलिस को आज तीसरे दिन भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा सकी. आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई कामयाबी नहीं हासिल हुई. वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड के नामजद दो आरोपी इसरार और आबिद को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बरेली: सुबराती हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल - सुबराती हत्याकांड
यूपी के बरेली स्थित नवाबगंज के चर्चित सुबराती हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं पुलिस की हिरासत से भागा मुख्य आरोपी बन्ने तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगा, जिसकी तलाश जारी है.
सुबराती हत्याकांड के दो नामजद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सुबराती और बन्ने के बीच लेनदेन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी के चलते बन्ने ने अपने साथियों की मदद से गमछे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. पूछताछ के लिए लाया गया आरोपी बन्ने पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.