बरेली: शाही थाना पुलिस को शुक्रवार की रात गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन अन्तर्जनपदीय चोरों कोगिरफ्तार कर चोरी की दो कारें बरामद की हैं. पुलिस ने शातिर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा दिया है.
तीन अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, दो कार बरामद
बरेली पुलिस ने गश्त के दौरान अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से दो कारें बरामद की हैं. इसमें से एक गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट नई दिल्ली के अशोक नगर निवासी राकेश कुमार ने दर्ज कराई थी.
दरअसल, शुक्रवार की देर रात धौरा टांडा रोड पर पुलिस गश्त पर थी, तभी तुरसा पट्टी मोड़ पर सामने से दो गाड़ियां आती हुई दिखी दीं. पुलिस ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने संदेह के आधार पर पीछा करके गाड़ी की घेराबंदी कर ली. खुद को पुलिस से घिरता देख कार सवार भागने की फिराक में थे, लेकिन सिपाहियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया.
डबल लगी थी नम्बर प्लेट
कार में दो नंबर प्लेट लगी हुई थी. ऊपरी प्लेट का नंबर ई-चालान एप पर जाकर देखा गया तो गाड़ी नई दिल्ली के थाना हरी नगर में चोरी में दर्ज पायी गई, जिसकी रिपोर्ट नई दिल्ली के ही अशोक नगर निवासी राकेश कुमार ने दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस ने चालक विवेक कुमार की निशानदेही पर जादौपुर थाना भोजीपुरा निवासी आसिफ और अकील अहमद के पास से एक और चोरी की गई कार बरामद कर ली.
पुलिस ने शातिर चोरों के पास से वाहनों के चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और गाड़ियों की चाबियां बरामद की हैं. पकड़े गए चोरों ने बताया कि वो गाड़ियां चोरी कर उन्हें काटकर बेचने काम करते आ रहे थे. चोरी की गई गाड़ियां बहेड़ी ले जाकर बेंच देते थे.