उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नारियल से भरे ट्रक में गांजा छुपाकर ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार - बरेली में 50 लाख का गांजा बरामद

बरेली पुलिस और एसटीएफ ने चेकिंग के दौरान 5 क्विंटल गांजा पकड़ा है. पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2020, 7:46 PM IST

बरेलीःजनपद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, बरेली पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करके चेंकिंग के दौरान 5 क्विटल गांजा बरामद किया है. पुलिस को चेकिंग के दौरान नारियल से भरे ट्रक में लाखों रूपये का गांजा मिला है. फिलहाल पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रक में गांजा छुपाकर ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
बरेली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करी किया जा रहा पांच क्विंटल गांजा बरामद किया है. पुलिस को मुखबिर से नारियल से लदे हुए ट्रक में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से एक ट्रक में गांजा छुपाकर ले जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब ट्रक को रोकने की कोशिश की, तो चालक ट्रक को तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने ट्रक का पीछा करके चालक को पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने ट्रक में गांजा होने की बात कबूली. तलाशी के दौरान पुलिस ने दो-दो किलो के पैकटों में गांजा बरामद किया है. बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आरोपी मयंक श्रीवास्तव, सूरज और अंकुर मिश्रा के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details