बरेलीःफरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में 11 जनवरी को गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. तीनों लोगों की एक साथ हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं, पुलिस ने 12 जनवरी गुरुवार को हत्या में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा, 2 कारतूस, 2 अदद लाठी व एक डस्टर कार बरामद की है. गोविंदपुर गांव तीन थानों का बार्डर है. यहां गैंगवार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है.
एसएसपी के आदेशानुसार घटना में सम्मिलित व्यक्तियों की लगातार तलाश की जा रही थी. घटना में प्रयुक्त कार UP34 AN6555 से तीन अभियुक्त अभिषेक पुत्र राधेश्याम निवासी गौतमपुरी थाना उझानी जनपद बदायूं, लुकमान हुसैन पुत्र रही मोहम्मद निवासी कछला पंखिया थाना उझानी जनपद बदायूं और मुनेंद्र पुत्र फूल सिंह निवासी निजामपुर थाना उझानी जनपद बदायूं घटना को अंजाम देकर रामगंगा नदी के किनारे बसे गोविंदपुर गांव में छुपे हुये थे. पुलिस ने आरोपियों को 12 जनवरी की देर रात को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.