उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: चावल से भरे ट्रक की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, ट्रक मालिक गिरफ्तार - थाना इज्जतनगर

यूपी के बरेली जिले में बदमाशों द्वारा चावल से भरे ट्रक को लूटने का मामला सामने आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. गुरुवार को बेरली पुलिस ने चावल चोरी करने वाले लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 24, 2020, 5:37 AM IST

बरेली:जिले मेंबदमाशों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. 20 जनवरी को बदमाशों ने चावल से भरे ट्रक को लूटा था और ड्राइवर को बीच रास्ते में बांध कर चले गए थे. मामला का पता चलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी.

जानकारी देते एसएसपी.
ट्रक मालिक ने रची थी झूठी कहानीट्रक मालिक का कहना था कि चावल से भरा ट्रक वह बिहार से ला रहा था, जिसकी डिलीवरी कुरुक्षेत्र में करनी थी. इस ट्रक को बोलेरो सवार बदमाशों ने थाना इज्जतनगर क्षेत्र में ओवरटेक करके लूटा लिया था. साथ ही ट्रक के ड्राइवर को सड़क किनारे छोड़ गए. इस मामले की जानकारी मिली तो ट्रक के ड्राइवर और मालिक से पूछताछ की गई, जिसके बाद मामला झूठा निकला.

पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्रॉइवर ने पहले ही देवरिया में पूरा माल उतार दिया था और उस माल को बेच भी दिया था. जब खुलासा हुआ तो पता चला कि ट्रक मालिक ने यह पूरी घटना झूठी बताई थी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यह बरेली आया था और इसके साथ एक व्यक्ति और जिसका नाम प्रेम सिंह है. ड्राइवर ने उसको बांधा और फिर यह पूरी कहानी गढ़ी गई. संबंधित प्रकरण में ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही अनाज बेचकर जो 6 लाख रुपये मिले थे. उन्हें भी जब्त कर लिया गया है. वहीं कई कागजात भी बरामद कर लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर 'गंगा रथ' किया रवाना, लांच किया गंगा यात्रा का थीम सांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details