बरेली: भोजीपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार रात वांछित अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें थाना क्षेत्र में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी आरोपी कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे.
बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 वांछित अपराधी गिरफ्तार - यूपी में अपराध
बरेली जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी आरोपी विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे.
दरअसल, चेकिंग अभियान के तहत भोजीपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार रात सभी चौकियों और गश्ती दलों को सक्रिय कर दिया था. पुलिस ने रास्ते से आने-जाने वाले सभी संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर उनकी तलाशी ली. इस दौरान कई अपराधियों के पास से चरस और अफीम आदि बरामद की गई. वहीं कई धाराओं में वांछित चल रहे अपराधियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करके उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की.
भोजीपुरा एसएचओ मनोज त्यागी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी, जिससे इलाके में अपराध कम हो सके. एसएचओ ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में भोजीपुरा थाना पुलिस ने अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे.