बरेली: जिले की पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान सक्रियता के साथ जारी है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और वांछित अपराधियों की तलाश में जनपद में छापेमार कार्रवाई कर रही है.
बरेली: भोजीपुरा पुलिस ने एक और टॉप 10 अपराधी को किया गिरफ्तार - टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने एक और टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ रही है.
![बरेली: भोजीपुरा पुलिस ने एक और टॉप 10 अपराधी को किया गिरफ्तार पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:34:29:1599026669-up-bareilly-01-bhojipurapolicesentanothertop10criminaltojail-upc10062-02092020113259-0209f-1599026579-261.jpeg)
इसके अंतर्गत जिले के एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देशन में लगातार अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाकर पुलिस टीमें उन्हें सलाखों के पीछे कर रही हैं. एसएसपी बरेली शैलेश पांडेय की पुलिस टीमें अभी तक कई टॉप 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. मंगलवार को पुलिस टीम को एक और टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.
भोजीपुरा एसएचओ मनोज त्यागी के मुताबिक भोजीपुरा थाना अंतर्गत धौराटांडा के रहने वाले वकील अहमद को धौरा टांडा चौकी प्रभारी जयपाल सिंह और उनकी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ ने बताया कि वकील अहमद के पास से एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. डकैती समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में वकील अहमद शामिल रहा है.