बरेली:जिले की भोजीपुरा पुलिस ने भोजीपुरा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक गो तस्कर को पकड़ा है. वहीं उसके दो साथी भागने में सफल हो गए. उप निरीक्षक जयपाल सिंह हमराही कांस्टेबल के साथ गौकशी की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इस आरोपी को पकड़ा है.
मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर जयपाल मय हमराही कॉस्टेबल ने दबिश दी. इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को देख दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए, जबकि एक अभियुक्त को धर दबोचा गया. पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध असलहा और उसकी नाल में फंसा एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.