उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहा बनाने वाले को किया गिरफ्तार - आरोपी युवक को गिरफ्तार

बरेली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 5:22 PM IST

बरेली :बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने घरों से करीब एक दर्जन तमंचे बरामद किए हैं. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं साथी मौके से फरार हो गया है. बहेड़ी पुलिस टीम सोमवार को कस्बा बहेड़ी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घूम रही थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक घर पर फैक्ट्री लगाकर अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर नारायण नगला चौकी प्रभारी एसआई नाहर सिंह व हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, विजयपाल को लेकर वहां पहुंचे. घटना स्थल से एक देशी बंदूक 12 बोर, एक हाफ बंदूक 12 बोर, एक अधबनी बंदूक 12 बोर, 03 देशी तमंचा 315 बोर, 02 अधबने तमंचे 315 बोर, 01 अधबना तंमचा 12 बोर, 10 नये स्प्रिंग, चार रेती, 01 शिकंजा नाल कसने बड़े, 01 लोहे वाली आरी, 01 छोटी लोहे की आरी, 05 ब्लेड, 01 बड़ा पेचकस, 02 हथौड़ा, 04 रेगमार डाई, 02 अदद छेनी, 01 लोहे की सड़सी के साथ मौके पर अभियुक्त निसार अहमद पुत्र सत्तार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इस्लामनगर कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र मिढई लाल निवासी बासबोझ थाना बहेड़ी भागने में सफल रहा. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पर पहले से भी कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चलेगा अभियान, ACS ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details