उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: 3 अक्टूबर को हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, माल सहित चार लुटेरों को किया गिरफ्तार - police arrested gang of robbers

बरेली जिले के बिथरी चैनपुर पुलिस ने शातिर लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए करीब 40 हजार रुपये, मोबाइल, ऑटो और तमंचे बरामद किए हैं. अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने किया खुलासा, माल सहित चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2019, 10:10 PM IST

बरेली: जिले की बिथरी चैनपुर पुलिस ने लुटेरों के गैंग का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए करीब 40 हजार रुपये, मोबाइल, ऑटो और तमंचे बरामद किए हैं. इस गैंग का एक सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुरादाबाद के रेलवे कर्मचारी, भरतलाल के साथ तीन अक्टूबर को लूट हुई थी. लुटेरे ऑटो में सवारी के रूप में बैठे थे और भरतलाल भी उसी ऑटो में सवार हो गया. बिथरी इलाके में उन्होंने रेलवे कर्मी को बंधक बना लिया और उसके पास से एक लाख 73 हजार रुपये, मोबाइल और जरूरी कागजात लूट लिए. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया था और सर्विलांस का भी सहारा लिया गया.

एक बदमाश अभी भी फरार
सर्विलांस की मदद से पांच लुटेरों के नाम प्रकाश में आए, जिनमें से चार विशाल शर्मा, विजय मिश्रा, सूरज और राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनका एक साथी अजय अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया ये लूटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं. कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनका एक साथी अजय फरार है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी. इनके पास से लूट के 40 हजार रुपये, 2 तमंचे, मोबाइल, टेम्पो बरामद कर लिया गया है. पकड़े गये सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details