बरेली:जिला पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10 मोटरसाइकिल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चारों बदमाश पूरे शहर से मोटरसाइकिल चुराने का काम किया करते थे और मोटरसाइकिल चुरा कर चेचिस नम्बर और नम्बर प्लेट बदल कर दूसरे जिलों में बेच देते थे. पुलिस चोरों की निशानदेही पर अन्य चोरों को तलाश रही है.
ऑटोलिफ्टर गैंग का हुआ पर्दाफाश
थाना फरीदपुर को सूचना मिली थी कि फरीदपुर के महादेव कस्बा का 'चंदन मोटरसाइकिल' मरम्मत की आड़ में चोरी की मोटरसाइकिल बेचता और खरीदता है. पुलिस ने उसके गोदाम पर छापा मारकर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से दो लोग फरार हो गये.