उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा, 10 बाइक सहित 4 गिरफ्तार - बरेली पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस ने शनिवार को ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को चोरों के पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2019, 11:17 PM IST

बरेली:जिला पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10 मोटरसाइकिल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चारों बदमाश पूरे शहर से मोटरसाइकिल चुराने का काम किया करते थे और मोटरसाइकिल चुरा कर चेचिस नम्बर और नम्बर प्लेट बदल कर दूसरे जिलों में बेच देते थे. पुलिस चोरों की निशानदेही पर अन्य चोरों को तलाश रही है.

पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार.

ऑटोलिफ्टर गैंग का हुआ पर्दाफाश
थाना फरीदपुर को सूचना मिली थी कि फरीदपुर के महादेव कस्बा का 'चंदन मोटरसाइकिल' मरम्मत की आड़ में चोरी की मोटरसाइकिल बेचता और खरीदता है. पुलिस ने उसके गोदाम पर छापा मारकर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से दो लोग फरार हो गये.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह ऑटोलिफ्टर गैंग शहर से गाड़ियों को चुराकर चेचिस नंबर और नंबर प्लेट बदल कर फर्जी कागजात बनाकर दूसरे शहर में बेच देते थे. इनके गैंग में मैकेनिकल सहित 6 लोग थे, जिनमें 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है और गैंग के 2 लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
-संसार सिंह, एसपी ग्रामीण


ABOUT THE AUTHOR

...view details