उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड की सूझबूझ से पकड़े गए ATM लूटने आए बदमाश - एटीएम चोर गिरफ्तार

यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने एटीएम काटकर पैसे चोरी करने वाले 4 बदमाशों गिरफ्तार किया है. वहीं एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने इनके पास से एटीएम काटने का उपकरण भी बरामद किया है.

होमगार्ड कर्मी की सूझबूझ से पकड़े गए ATM काटने आए बदमाश
होमगार्ड कर्मी की सूझबूझ से पकड़े गए ATM काटने आए बदमाश

By

Published : Apr 10, 2021, 9:33 PM IST

बरेली:जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एटीएम काटकर नकदी लूटने वाले गिरोह के 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रात्रि कर्फ़्यू के दौरान ड्यूटी दे रहे एक होमगार्ड्स कर्मी को उन लोगों की गतिविधियों पर सन्देह हुआ, जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एक अन्य आरोपी ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की और इसी बीच अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.अभियुक्तों के कब्जे से एटीएम काटने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.


ऐसे हुआ पूरा घठनाक्रम


एसएसपी ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान तड़के करीब 3:00 बजे इस गैंग ने बरेली के प्रेम नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश की थी. इसी दौरान पुलिस टीम से बदमाशों का आमना सामना हो गया. पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गैंग सरगना युवराज पुत्र नरेश कुमार निवासी नियर अनाज मंडी जिला मेवात हरियाणा ,आलोक मिश्रा पुत्र श्री निवास मिश्रा मढ़ीनाथ शांति विहार सुभाष नगर बरेली ,दीपक शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी जागृति नगर करगेना थाना सुभाषनगर बरेली ,तालिब अली पुत्र जावेद अली निवासी मोहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एटीएम काटने के उपकरण ग्राइंडर ,दो ब्लेड, तीन चाकू ,315 बोर का तमंचा और कारतूस, 3 मोबाइल फोन खाली बैग पर एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मौके से अमन उर्फ अजमेरी जमाल हुसैन निवासी नगरिया पुत्र आमिर खान थाना फरीदपुर जनपद बरेली भागने में सफल रहा है ,उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details