बरेली:जनपद की भोजीपुरा पुलिस ने मझौआ गंगापुर (Majhoua Gangapur) में हुए मोहर्रम बवाल में धरपकड़ शुरु कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि भोजीपुरा पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक नौ अगस्त को मझौआ गंगापुर में मोहर्रम जुलूस (Muharram procession in Majhoua Gangapur) निकालने पर डीजे के विरोध को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल हो गया था, जिसमें पथराव के दौरान नौं लोग मामूली रुप से घायल हो गए थे. पुलिस वीडियो के आधार पर चिह्नितों की धरपकड़ में जुट गई है. अब तक भोजीपुरा पुलिस 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.