बरेली:भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा धौंराटांडा में धार्मिक स्थल और बस्ती में दो घरों के सामने संरक्षित पशु के अवशेष रखे जाने के आरोपियों को पुलिस ने आज पांचवें दिन दबोच लिया. इन आरोपियों ने नवरात्र में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश रची थी.
भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा में 9 अक्टूबर तड़के बस्ती में के एक धार्मिक स्थल के गेट के सामने व एडवोकेट लाल सिंह गंगवार के मकान और कौशल किशोर गुप्ता के गेट के सामने कट्टों मे भरकर संरक्षित पशु के अवशेष रख दिए गए. नौ अक्टूबर की सुबह जानकारी होने पर एक संप्रदाय के लोगों में आक्रोश भड़क गया.
यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर के व्यापारी के बेटे का होटल में मिला शव, जहरीले पदार्थ के मिले रैपर
जनपद के कई अन्य संगठन भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि पुलिस के आला अफसरों के विशेष प्रयास से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने से बचा लिया गया. साजिश रचने वालों का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया गया. अफसरों की सक्रियता को देखते हुए एसएचओ अजय सिंह चाहर ने एसएसआई आलोक कुमार मिश्र और चौकी के हेड कानेस्टविल अमरकांत झा को घटना के खुलासे के लिए लगाया था.
पुलिस ने शुक्रवार सुबह आठ बजे इस संबंध में धौंराटांडा के ही फईम कुरैशी, नदीम कुरैशी, अफसार व ताहिर को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह चाहर ने बताया कि चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के साथ न्यायालय में पेश किया. वहीं, मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.