बरेलीःपुलिस ने शनिवार को नगर पंचायत देवरनिया के सभासद को सोशल मीडिया पर धार्मिक भवनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर मंगलवार को सभासद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर की सभासद ने की आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने दबोचा - बरेली की खबरें
बरेली में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी सासंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सभासद गुड्डू
थाना पुलिस ने बताया कि नगर पंचायत देवरनिया के वार्ड-1 के सभासद गुड्डू ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को हिंदू धर्म को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिससे हिंदू संगठन भड़क गये थे. कस्बा देवरनियां निवासी सुरेंद्र कश्यप ने सभासद के खिलाफ देवरनिया कोतवाली मे रिर्पोट दर्ज कराई गई थी, तब से पुलिस दबिश दे रही थी. इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गुड्डू मेंबर को सेमीखेड़ा फाटक के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.