बरेली:जिले में एक बार फिर परीक्षा दौरान के एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है. एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में डाक परीक्षा के दौरान परीक्षक को शक हुआ कि किसी और अभ्यर्थी जगह कोई अन्य शख्स परीक्षा दे रहा है. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस गिरफ्त में साॅल्वर-
- जिले में मंडल स्तरीय ग्रामीण डाक सेवक एवं क्लर्क पद पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी.
- इसी वजह से रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में एक सेंटर बनाया गया था.
- जब परीक्षक ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि अभ्यर्थी चंदन कुमार सिंह अनुपस्थित है.
- जब उसकी फोटो का मिलान किया तो परीक्षा देने वाला और परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले दोनों में अंतर मिला.
- पकड़ा गया सॉल्वर सचिन बुलंदशहर का रहने वाला है.
- वह नोएडा के अभ्यर्थी चन्दन कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था .
- वहीं सेंटर सुपरवाइजर पीके सिंह ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.