बरेली:जिले के बहेड़ी कस्बा शेरगढ़ के थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि मधुकरपुर-कंचनपुर के रास्ता पर एक बाइक से 2 लोग कहीं बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया तो वहीं दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा.
बरेली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार - crook arrested after police encounter
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी है तो एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ में बदमाश घायल
आपको बता दें कि दोनों तरफ से फायरिंग में एक गोली अपराधी के पैर में लगी, जिससे बदमाश घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुन्ने पुत्र छोटे निवासी ग्राम शाहपुर डांडी थाना देवरिया जनपद बरेली बताया. दूसरे साथी का नाम छोटे पुत्र हसीब ग्राम मवई काजियान थाना शेरगढ़ जनपद बरेली बताया है, जो कि मौके से भागने में सफल रहा. घायल अपराधी बदमाशों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है, जिस पर लूट, हत्या जैसे 17 मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं.