बरेली:शहर में गो तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उनको पकड़ने गई पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है, जहां भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी और उनसे धक्का-मुक्की कर उन्हें खदेड़ने की कोशिश की. पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया.
बरेली: गो तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, तस्कर गिरफ्तार - bareilly police station
शहर में गो तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौेके पर भारी पुलिस फोर्स भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
![बरेली: गो तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, तस्कर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3725538-thumbnail-3x2-img.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में गौ तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में गौ तस्कर
गो तस्कर पुलिस की गिरफ्त में:
- इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर का अन्नी पशु तस्कर है.
- गौवध अधिनियम के एक मुकदमे में वह फरार चल रहा है.
- आज कुछ पुलिसकर्मी उसको गिरफ्तार करने के लिए गांव पहुंचे.
- पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई करने लगी, जिससे गांव में शोर मच गया.
- गांव की भीड़ ने इकट्ठा होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
- बरेली में गो तस्कर पहले भी पुलिस पर हमला कर चुके है.
- कर्मचारी नगर चौकी इंचार्ज ने आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
- अन्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
- तनाव के मद्देनजर फरीदापुर गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है.
पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अन्य हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी