बरेली: चौकी धौंराटांडा पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर 3 मोबाइल चोरों को पकड़ा. तीनों के कब्जे से 9 मोबाइल व 2 तमंचे के साथ चाकू बरामद हुआ है. पकड़े गए तीनों अभियुक्तों में से आदेश नाम के चोर पर तेलंगाना में 3 करोड़ की लूट का मामला दर्ज है. वह जमानत पर चल रहा था.
प्रभारी निरीक्षक थाना भोजीपुरा संजय कुमार सिंह ने बताया कि चौकी धौंराटांडा इंचार्ज प्रमोद कुमार ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर कमुंआ मकरुका नहर पुलिया के समीप से 3 युवकों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान तीनों की जेब से मोबाइल, एक 315 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.