उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्दी में 2 छात्र बना रहे थे फ्रैंक वीडियो, पहुंच गई असली पुलिस - पुलिस की वर्दी में फ्रैंक

यूपी के बरेली में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ये दोनों छात्र पुलिस की वर्दी पहनकर फ्रैंक वीडियो बना रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र यूट्यूब चैनल चलाते हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम दोनों  पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिसकर्मी बनकर राहगीरों को रोककर उनके वाहनों के पेपरो की चेकिंग कर रहे थे.

वर्दी में 2 छात्र बना रहे थे फ्रैंक वीडियो
वर्दी में 2 छात्र बना रहे थे फ्रैंक वीडियो

By

Published : Aug 28, 2021, 8:11 PM IST

बरेली:जिले में दो छात्रों को पुलिस की वर्दी पहन कर प्रैंक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. राहगीर की सूचना पर पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हैरान कर देने वाला ये मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र का है,यहां शुक्रवार देर शाम दो छात्र पुलिस की वर्दी पहन कर वाहनों की चेकिंग करते हुए प्रैंक वीडियो बना रहे थे.

दरअसल, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के चेत गोटिया के रहने वाले 2 छात्र अशोक और शिवम पुलिस की वर्दी पहन कर शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग कर रहे थे, दोनों छात्रों में से 1 छात्र 1 स्टार और उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच लगाए दारोगा की वर्दी पहने था तो वहीं उसका दूसरा साथी सिपाही की वर्दी पहने था और नेम प्लेट भी लगा रखी थी.

पुलिस की वर्दी में छात्र.

इसी दौरान दोनों छात्रों पर एक युवक को उनके ऊपर शक हुआ. जिसके बाद उसने स्थानीय पुलिस को दोनों फर्जी पुलिस वालों की सूचना दी. सूचना पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने दोनों छात्रों को मौके से हिरासत में ले लिया और थाने पर ले आई. जहां उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये दोनों छात्र यूट्यूब चैनल चलाते हैं और लोगों के साथ फ्रेंक करने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं. शुक्रवार को भी दोनों छात्र वीडियो बना रहे थे. वीडियो पूरा कर अपने यूट्यूब चैनल पर लोड करते उससे पहले कैंट थाने की पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया की पुलिस की वर्दी पहन कर वाहनों की चेकिंग करने के आरोप में 2 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.दोनों छात्र यूट्यूब चैनल चलाते हैं और फ्रैंक करने के लिए पुलिस की वर्दी पहन कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें-आशुतोष हत्याकांड खुलासा: बेवफा पत्नी ने आशिक संग मिलकर कर की थी पति की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details