बरेली:जिले में छात्रा से गैंगरेप के बाद फरार 2 आरोपियों पर पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वारदात 31 मई की है. जब छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्कूटी से घूमने गई थी, तभी 6 दरिंदों ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया था. पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके 2 साथी अभी भी फरार हैं. फरार साथियों में एक नरेश अधिवक्ता बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:दलित छात्रा से गैंगरेप का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, दो फरार
6 लोगों ने किया था गैंगरेप
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में 31 मई को अपने दो दोस्तों के साथ भगवानपुर धिमारी गांव की तरफ घूमने गई दलित छात्रा के साथ 6 दरिंदों ने बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं छात्रा और उसके दोस्तों के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट भी की थी. घटना के 5 दिन बाद छात्रा ने 5 जून को बरेली के इज्जतनगर थाने पहुंचकर दरिंदों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
दो आरोपी अभी भी हैं फरार
पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. इनमें से दो आरोपियों को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दो अन्य आरोपियों को बाद में गिरफ्तार किया गया. घटना में कुल 6 आरोपी बता जा रहे थे, जिनमें से दो आरोपी अभी भी फरार हैं. घटना का मुख्य आरोपी नरेश बताया जा रहा है, जो अधिवक्ता है.
पुलिस ने किया इनाम घोषित
पुलिस ने गैंगरेप के फरार दो आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. बरेली के एसएसपी ने बताया कि पीड़ित छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी अभी भी फरार हैं. दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.