बरेली:पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें गोंडा की आकांक्षा ने टॉप किया है, तो वहीं बरेली के पीयूष मूलचंदानी ने पहले प्रयास में ही 268वीं रैंक हासिल की है.
पीयूष ने बताया कि उनको चाचा जीआर मूलचंदानी से जज बनने की प्रेरणा मिली. उनके चाचा इस समय राजस्थान के हाइकोर्ट में सिटिंग जज हैं. पीयूष के पिता भगवानदास मूलचंदानी पेशे से डॉक्टर हैं और मां सुनीता मूलचंदानी हाउसवाइफ हैं.