उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीसीएस-जे में पीयूष ने हासिल की 268वीं रैंक, कहा- चाचा से मिली थी जज बनने की प्रेरणा - उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग

उत्तर प्रदेश के बरेली के पीयूष मूलचंदानी पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा में 268वीं रैंक हासिल की है. पीयूष ने पहली परीक्षा में ही यह सफलता हासिल कर ली है. पीयूष ने जानकारी देते हुए बताया कि जज बनने की प्रेरणा उनके चाचा से मिली थी.

पीसीएस-जे में पीयूष मूलचंदानी को मिली 286वीं रैंक.

By

Published : Jul 22, 2019, 7:32 PM IST

बरेली:पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें गोंडा की आकांक्षा ने टॉप किया है, तो वहीं बरेली के पीयूष मूलचंदानी ने पहले प्रयास में ही 268वीं रैंक हासिल की है.

पीसीएस-जे में पीयूष मूलचंदानी को मिली 286वीं रैंक.


पीयूष ने बताया कि उनको चाचा जीआर मूलचंदानी से जज बनने की प्रेरणा मिली. उनके चाचा इस समय राजस्थान के हाइकोर्ट में सिटिंग जज हैं. पीयूष के पिता भगवानदास मूलचंदानी पेशे से डॉक्टर हैं और मां सुनीता मूलचंदानी हाउसवाइफ हैं.

अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए पीयूष ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी की थी. किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि आज के समय में किताबों में सब कुछ उपलब्ध है.

पीयूष इससे पहले उत्तराखंड और मध्यप्रदेश की सिविल जज की भी परीक्षा पास कर चुके हैं. पीयूष ने बताया कि उन्होंने सिर्फ पढ़ाई के लिए ही सोशल मीडिया का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details