बरेली: फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी के रहने वाला तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू पुत्र अजीमुल्ला की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. गैंगस्टर, माफिया के बाद तस्कर पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी गई है. पिट एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम, 1988) की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट गृह सचिव को भेजी गई थी. गृह सचिव ने इस पर मुहर लगा दी. तस्करों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) जैसी कार्रवाई मानी जाती है. इस अधिनियम में किसी तस्कर के विरुद्ध जिले में यह दूसरी कार्रवाई हुई है.
बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी कल्लू डॉन का स्मैक तस्करी का एक गैंग है. उसकी पत्नी फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना समेत कई और लोगों पर एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार कल्लू अपने ही क्षेत्र के एक दवा कारोबारी की सुपारी देकर हत्या करवा चुका है. पुलिस को कल्लू और उसके परिजनों के नाम से जमीन, प्लाट, मकान, वाहन समेत कुछ एकाउंट की जानकारी मिली है. एकाउंट में लाखों रुपये बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी तस्कर के पास 9.19 करोड़ की संपत्ति है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर पुलिस ने डीएम को भेज दी है. डीएम के आदेश के बाद आरोपी की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़े-अतीक अशरफ हत्याकांड: 1200 पन्नों की चार्जशीट में सिर्फ तीन हत्यारों के नाम, जांच जारी रहेगी