बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपने दोस्तों के साथ नदी के किनारे पिकनिक पार्टी मनाने गया था. वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. सुबह उसका शव नदी के किनारे मिलने पर कोहराम मच गया. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास का रहने वाला ललित सोनकर (24) फर्नीचर की दुकान पर काम करता था. ललित के भाई जगतपाल ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की शाम अपने दोस्तों के साथ रामगंगा नदी के किनारे पिकनिक पार्टी मनाने गया था. जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई. साथ ही उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया. फोन किसी व्यक्ति ने उठाकर रामगंगा नदी के किनारे पार्टी मनाने की बात कही. इसके बाद फोन को कट कर दिया.